‘लैंड जिहाद’ पर सीएम धामी का चलेगा ‘बुलडाेजर’, देवभूमि में अतिक्रमण के खिलाफ बनी योजना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए हैं। सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि धर्म के नाम पर अब ‘देवभूमि’ पर खिलवाड़ आसान नहीं होगा। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कर्रवाई भी की जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि में ‘लैंड जिहाद’ किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। 

पिछले कई वर्षों से लगातार बडी साजिश के तहत इस तरह के कार्य चल रहे थे। जितने भी इस तरह के कार्य हुए हैं, उन सभी को ठीक किया जाएगा।कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड-यूसीसी (UCC) जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। बताया कि इसके लिए गठित कमेटी कार्य कर रही है।

जिम कार्बेट पार्क सहित वन भूमि में अवैध मजारों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ऐक्शन होगा। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए सीएम धामी ने कहा कि वे खुद ही अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा। 

विकास कार्यों में तेजी लाएं, योजनाएं धरातल पर उतारें अफसर 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समीक्षा बैठक में अधिकारियों को हरिद्वार में होने वाले विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने अप्रैल में तय किया है कि एक वर्ष के भीतर सभी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। अधिकारियों से जानकारी ली गई है कि कितना टारगेट है और कितना कार्य पूरा हुआ है। यह बातें मुख्यमंत्री ने डामकोठी पर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्नी गीता धामी और दोनों पुत्रों के साथ हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार पहुंच कर मुख्यमंत्री को अधिकारियों के साथ डाम कोठी पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेनी थी। मुख्यमंत्री बैठक से पहले परिवार के साथ कनखल के हरिहर आश्रम पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने करीब एक घंटा आचार्य महामंडलेश्वर से अध्यात्म पर चर्चा की।

इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने कहा कि मुख्यमंत्री औपचारिक भेंट करने उनके आश्रम पहुंचे थे। जवलंत मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के प्रयास प्रशंसनीय हैं। आचार्य महामंडलेश्वर से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने डाम कोठी पहुंच कर सभी विभागीय अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

बंद कमरे में 20 मिनट मुलाकात: डामकोठी पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांसद निशंक, सांसद साक्षी महाराज से मुलाकात की। इस दौरान तीनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक वार्ता हुई। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ भाजपा विधायक, जिलाध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ता कमरे के बाहर प्रतीक्षा करते रहे।

निशंक बोले, सरकार से करेंगे आग्रह: डामकोठी पहुंचे निशंक ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान भीड़ का दबाव बढ़ जाता है। साथ ही कई कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीज मिल रहे हैं। इसके मद्देनजर चारधाम यात्रा के लिए केंद्र सरकार से विशेष व्यवस्था करने का आग्रह करेंगे, ताकि यात्रा के लिए विशेष पैकेज बन सके। निशंक ने यात्रियों से अपील है कि यात्रा करते समय सावधानी बरतें।

10 मिनट में निपटी बैठक: मुख्यमंत्री और अधिकारियों के बीच चली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 10 मिनट में निपट गई। इस दौरान बैठक में मीडिया को जाने की अनुमति नहीं दी गई।

ग्राम सभाओं में चौपालों का आयोजन करें

बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम सभाओं में चौपालों का आयोजन किया जाए। चौपाल में ग्रामवासी की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए। गर्मी के मौसम में बिजली, पानी आदि की आपूर्ति पर ध्यान रखा जाए। सब्सिडी की योजनाओं का लाभ समय पर लाभार्थी को मिले। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker