सीतापुर में रोडवेज बस ने सड़के के किनारे खड़े आधा दर्जन लोगों को रौंदा, एक हुई मौत, दो हालत गंभीर
सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रही लखीमपुर खीरी डिपो की बस कमलापुर चौराहे पर अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। आधा दर्जन लोगों के ऊपर बस चढ़ गई। इससे एक की मौके पर मौत हो गई। बाकी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। इनमें दो की हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है। मरने वाले और घायलों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक घायल का पैर धड़ से अलग हो गया है। लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। तीन लोग बस के नीचे फंसे हुए थे। पब्लिक ने बस को आगे की ओर पांच फुट ऊपर उठाकर घायलों को निकाला। बस ड्राइवर और परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए हैं। लोगों की भीड़ घेरे हुए हैं। सीतापुर बस स्टेशन के एआरएम राकेश कुमार का कहना है कि लखीमपुर के एआरएम ने घटना की सूचना दी है। वह मौके पर खुद जा रहे हैं रास्ते में है। बस ड्राइवर से पूछताछ करने पर कुछ स्पष्ट हो सकेगा।