मात्र 549 रुपये में मिल रहा realme का शानदार स्मार्टफोन, जल्द उठाएं ऑफर का फायदा

नई दिल्ली, पुराना Smartphone बहुत ज्यादा हैंग करने लगा है और नया डिवाइस खरीदने के लिए बजट नहीं बना पा रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। आप इलेक्ट्रॉनिक कंपनी realme के एक बढ़िया स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

अच्छी बात ये है कि रियलमी का स्मार्टफोन आपके लिए एक शानदार डील के साथ लाया गया है। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो रियलमी के डिवाइस पर मिलने वाली मालामाल डील का फायदा उठा सकते हैं।

यहां मिल रही realme C33 स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील

दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर realme C33 पर एक डील ऑफर की जा रही है। इस स्मार्टफोन के 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।

वहीं अगर आप फ्लिपकार्ट से खरीदारी करते हैं तो realme C33 को 23 प्रतिशत के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। डिवाइस की खरीदारी मात्र 9999 रुपये में की जा सकती है।

realme C33 पर बैंक ऑफर का ले सकते हैं लाभ

realme C33 पर कंपनी बैंक ऑफर का भी लाभ दे रही है। ग्राहक अगर Flipkart Axis Bank Card से खरीदारी करते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा, HDFC Bank के Credit और Debit Card Transactions पर भी 1000 रुपये की बचत करने का मौका मिल रहा है।

पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने का मिल रहा मौका

आप फ्लिपकार्ट पर एक मालामाल डील का भी फायदा उठा सकते हैं। realme C33 की खरीदारी पुराने डिवाइस को बदले में देकर भी कर सकते हैं।

दरअसल फ्लिपकार्ट पर यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर के तहत 9450 रुपये की एक्स्ट्रा बचत का मौका मिल रहा है। यानी अगर आपके पुराने स्मार्टफोन की हालत ठीक है तो आप नए डिवाइस realme C33 की खरीदारी मात्र 549 रुपये में कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker