उत्तराखंड: अवैध वसूली कर रहे लोगों को मना करने पर बदमशों ने युवक को उतारा मौत के घाट

उत्तराखंड के इस शहर में वसूली के चंद रुपयों के लिए मना करना एक 20 साल के नौजवान को काफी महंगा पड़ गया है। आरोप है कि आरोपियों ने युवक का मर्डर कर दिया। आरोपी लोगों से अवैध वसूली का काम करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 

कोतवाली क्षेत्र के ढकरानी गांव में गुरुवार रात खेत में काम करने जा रहे युवक आमिर (20) की हत्या कर दी गई। आरोपी ने पहले आमिर को जमीन पर पटक दिया। बाद में कोहनी से सीने पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक के पिता ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर आरोपी फैजान पर केस दर्ज कराया है।

एसएसआई भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि हत्यारोपी फैजान का पिता गुलफाम हिस्ट्रीशीटर है। हत्यारोपी अवैध वसूली करता है। आमिर ने वसूली के पैसे देने से इनकार कर दिया था। इसको लेकर गुरुवार को दोनों में विवाद भी हुआ था। इसी रंजिश के चलते फैजान ने हत्या की। वहीं, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

शराफत अली पुत्र कासम निवासी वार्ड-14 ढकरानी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर में बताया कि गुरुवार रात नौ बजे बेटा आमिर चचेरे भाई इमरान, सलमान संग यमुना किनारे खेत में काम करने जा रहा था। तभी वहां पीछे से घात लगाकर बैठे फैजान पुत्र भूरा निवासी वार्ड-बारह ढकरानी ने आमिर पर जानलेवा हमला किया।

इससे पहले उसके भतीजे कुछ समझ पाते, आरोपी फरार हो गया। दोनों भतीजों ने गंभीर अवस्था में आमिर को लेहमन अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसएसआई भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी फैजान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker