कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, 42 उम्मीदवार के नाम किए घोषित

बैंगलोर: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 42 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। सूबे की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होने वाला है और परिणाम 13 मई को घोषित होंगे। कांग्रेस ने मेलुकोट विधानसभा सीट सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुत्तनैया को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने अब तक चुनाव के लिए 142 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इससे पहले 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को हुई मीटिंग में उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व सीएम सिद्धारमैया, राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार और राज्य के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला समेत कर्नाटक के शीर्ष पार्टी नेता मौजूद थे। 

बता दें कि, कर्नाटक में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में माना जा रहा है, वहीं, JDS को किंग मेकर की भूमिका में देखा जा रहा है. कर्नाटक में कांग्रेस,  भाजपा से सत्ता छीनने की पूरी कोशिश कर रही है, जो एकमात्र दक्षिणी राज्य है, जहां भाजपा सत्ता में है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker