महाराष्ट्र: कोरोना मामले में आई गिरावट, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए इतने नए मामले

महाराष्ट्र, देश के कई राज्यों में लगातार कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी बीच महाराष्ट्र को थोड़ी राहत मिली है, यानि महाराष्ट्र के कोविड मामलों में पिछले 24 घंटों में कोविड मामलों में गिरावट देखने को मिली है।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पुछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोविड के कुल 569 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, मंगलवार को कोविड के कुल 711 मामले देखे गए थे।

संक्रमण से दो लोगों की मौत

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड के कारण दो मौतें हुई हैं। हाई ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन वाले एक 69 वर्षीय रोगी की कोविड संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। वहीं, बुलेटिन में कहा गया है कि दूसरी मौत पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ में हुई है। महाराष्ट्र की कोरोनोवायरस मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत पर बनी हुई है।

485 मरीज हुए रिकवर

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस संक्रमण से 485 मरीज ठीक हुए, उनकी कुल संख्या 79,94,545 हो गई और फिलहाल, राज्य में 3,874 एक्टिव कोविड मामले हैं। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में 9,002 नए कोरोनोवायरस टेस्ट किए गए, जिसके बाद केविड टेस्ट का कुल आंकड़ा 8,66,64,387 हो गया है।

देश में आए कुल 4,435 नए मामले

राष्ट्रव्यापी टैली के मुताबिक, भारत ने पिछले 24 घंटों में 4,435 संक्रमणों के साथ दैनिक कोविड -19 मामलों में 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अब कुल संख्या 44,733,719 हो गई है। मंगलवार को देश में कोविड के कुल 3,038 नए मामले मिले थे।

2.2 बिलियन से अधिक लोगों को मिली कोविड की खुराक

अब तक देश में कोविड-19 टीकों की 2.2 बिलियन से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 1,979 पिछले 24 घंटों में दी गई हैं। भारत ने 16 जनवरी, 2021 को अपने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker