MP: लाडली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज हुए शामिल, बोले- शिक्षक भर्ती में आधे पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती

मुरैना (मध्य प्रदेश), लाडली बहना सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी समय में होने वाली शिक्षक भर्ती में आधे पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी। इससे पहले भी पंचायत, जनपद पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में आधे पदों को महिलाओं के लिए आरिक्षत किया गया था।

इसके साथ ही पुलिस में भी बेटियों के लिए 30 प्रतिशत भर्ती कराई गई है। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित कई नेता मौजूद थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मुरैना में NHI के सहयोग से रिंग रोड बनाई जाएगी। साथ ही ग्वालियर एयरपोर्ट से शनिश्चरा मंदिर तक फोर लेन सड़क बनाई जाएगी। प्रदेश के सभी जिला अस्पताल में माड्युलर ऑपरेशन थिएटर, किचन शुरू होगा। सभी अस्पतालों में MRI मशीन भी लगाई जाएगी। मुरैना में सबसे पहले MRI मशीन लगाई जाएगी क्योंकि यहां से ही MRI मशीन लगाने की घोषणा हो रही है।

सीएम ने कहा कि 3 साल में स्वास्थ्य विभाग ने जो काम किया वो 50 साल में नहीं हुआ। कोरोना काल मे सरकारी अस्पतालों ने लोगों की जान बचाई। कोविड काल में बेहतर सेवा स्वास्थ्य विभाग ने की। डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन कोविड एक बार फिर पैर पसार रहा है।

CM शिवराज ने कहा कि 2 लाख लोग ओपीडी में दिखाने जाते हैं। 700 सीटी स्कैन होते हैं। स्वास्थ्य विभाग जनसेवा का काम कर रहा है, जिसकी प्रशंसा होनी चाहिए। कांग्रेस की सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं का बजट बहुत कम होता था।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज मेरी लाडली बहनें कार्यक्रम में आई हैं। पहले मुरैना में बहनें कम ही आती थी। यह योजना नहीं है, यह जीवन बदलने का काम है। ऐतिहासिक अन्याय बीच में हुआ है। एक बार बेटी बोझ बन गई थी। पहले बेटी को बोझ, आफत मानते थे, बेटे को बुढापे की लाठी मानते थे, चाहे बेटा लाठी दे। बेटा जन्मे तो हर्ष, जश्न और बेटी आए तो दुख ऐसा क्यों। बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे। कन्या विभाग योजना को कमलनाथ ने बंद कर दिया।

भाजपा सरकार ने जमीन जायदाद की रजिस्ट्री बहनों के नाम करवाने में स्टाम्प ड्यूटी में राहत दी, बहन बेटियों के नाम जमीन, मकान होने लगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव-गांव में ‘लाडली बहना सेना’ बना रहे हैं। यह सेना गांवों में विकास का कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने गाया गाना

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से गाना गाया। फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है। सारी उमर हमें संग रहना है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker