शादीशुदा महिला से दो पुलिसकर्मियों ने कई महीनों तक किया दुष्कर्म, पति और बच्चे को मरने की देते थे धमकी

उत्तराखंड के इस शहर में बहुत ही ज्यादा हैरतअंगेज मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों की इस हरकत से पुलिस विभाग को भी शर्मसार होना पड़ा है। देहरादून में मॉर्निंग वॉक पर गई शादीशुदा महिला के साथ पुलिस कर्मियों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस में तैनात सिपाही और वीआरएस ले चुके सिपाही के खिलाफ महिला से रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। रायपुर थाने में दर्ज मामले की जांच महिला दरोगा मोनिका मनराल के सुपुर्द की गई है। एसपी सिटी सरिता डोबाल के अनुसार, रायपुर थाना क्षेत्र की महिला ने आरोप लगाया कि सात महीने पहले मॉर्निंग वॉक पर जाते वक्त पुलिस की घुड़सवार टीम से रिटायर हुए सिपाही कुंवर पाल सिंह नेगी निवासी लोअर नेहरूग्राम ने छेड़छाड़ की।

दो बार छेड़छाड़ के बाद आरोपी ने तीसरी बार महिला से रेप किया। आरोप है कि शादीशुदा महिला से रेप करने के बाद अरोपी पुलिसकर्मी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। महिला को धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके पति और बेटी को मार देगा। महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ महीनों तक कई बार रेप किया।

आरोप लगया कि आरोपी ने एक दिन पुलिस की घुड़सवार टीम में तैनात अपने साथी सिपाही कुलवीर को बुलाया, उसने भी महिला से रेप किया। आरोप है कि दोनों महिला को सुमननगर स्थित एक होटल लेकर जाते और वहां दुष्कर्म करते। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker