दहेज में मिले होम थिएटर में धामका, प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दुकानदार को दबोचा

रायपुर, छत्तीसगढ़ के कर्वधा जिले में दहेज में मिले होम थिएटर में अचानक विस्फोट हो गया था। जिसमें नवविवाहित दूल्हा और उसके भाई की मौत हो गई।

वहीं आठ अन्य घायल हो गए थे। मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। पहले उन्होंने दुल्हन के प्रेमी को गिरफ्तार किया था, वहीं पुलिस ने अब होम थिएटर के विक्रेता को भी हिरासत में लिया है।

अमर इलेक्ट्रानिक्स से खरीदा गया था होम थिएटर

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बिरसा थाना प्रभारी भारत नोटिया ने इस बात का खुलासा किया कि इस मामले में दुल्हन के प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद होम थिएटर के विक्रेता को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने कहा कि जिस होम थिएटर में धमाका हुआ था, वह बालाघाट जिले के मंडई गांव से खरीदा गया था। अमर इलेक्ट्रानिक्स नाम की दुकान से होम थिएटर की खरीददारी की गई थी।

होम थिएटर विक्रेता को लिया हिरासत में

थाना प्रभारी नोटिया ने बताया कि पुलिस टीम ने मंडई आकर दुकान संचालक अमर राहंगडाले का हिरासत में ले लिया है। मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए दुकानदार से पूछताछ की जा रही है।

वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि होम थिएटर में विस्फोट महज एक हादसा था या कोई साजिश रची गई थी।

क्या था पूरा मामला?

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कर्वधा जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के अर्तंगत आने वाले पंचायत चमारी गांव में सोमवार को हेमेंद्र सिंह की शादी अंजना गांव से हुई थी।

परिवार के लोगों को लड़की वालों की ओर से दहेज मिला था। सभी रिश्तेदार और परिजन जब दहेज का समान देख रहे थे तब ही दहेज में मिले होम थिएटर को चालू किया गया तो उसमें अचानक भयानक विस्फोट हो गया। इसमें दूल्हा हेमेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी।

जबकि उसके बड़े भाई राजेंद्र मेरावी को जिला अस्पताल कर्वधा में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं, 8 लोग घायल भी हो गए थे।

मामले में कार्रवाई जारी

परिवार के लोगों ने तुंरत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुंरत कार्रवाई की। एएसआई बीरबल साहू का कहना है कि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

होम थिएटर में इतना बड़ा विस्फोट होना, मामले को संदिग्ध बना रहा है। थाना बिरसा निरीक्षक भारत नोटिया ने कहा कि होम थिएटर बेचने वाले दुकानदार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker