सासाराम हिंसा में जख्मी युवक की हुई मौत, मां की आंख की ऑपरेशन कराने आया था मृतक

सासाराम, सासाराम में हिंसा के दौरान घायल एक युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक को इलाज के लिए वाराणसी में भर्ती कराया गया था।

मृतक की पहचान रोहतास के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव निवासी निरंजन चौधरी के पुत्र राजा चौधरी के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक अपनी मां की आंखी की सर्जरी कराने के लिए मौसी के घर सासाराम आया था।

जिस समय सासाराम में हिंसा भड़की, उस समय राजा छत की गैलरी में खड़ा था। इसी दौरान वह अज्ञात उपद्रवियों का निशाना बन गया। हालांकि, राजा घायल कैसे हुआ, इसपर संशय नहीं है।

उसके सिर में चोट लगी थी। जिसके बाद परिजनों ने घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। अभी तक परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है और ना ही पुलिस प्रशासन ने इसकी अभी तक पुष्टि की है।

वहीं, सासाराम में अभी तक चार प्राथमिकी की गई हैं और 49 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शहर में 58 जगहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रभावित इलाके में एसएसबी, आरएएफ, बीएमपी, एसटीएफ 24 घंटे गश्त कर रही है। प्रशासन ने धर्मगुरुओं से बात करने में शहर में शांति की अपील की। सासाराम में मंगलवार से हालात सामान्य होने लगे हैं। 

सीएम बोले-बिहार में सबकुछ ठीक

वहीं, कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा के आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि बिहार में सबकुछ ठीक है। राज्य में स्थिति अब सामान्य है। उन्होंने हिंसा के पीछे साजिश की बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ मीडिया में बातें आ रही है। हम तत्काल मीटिंग किए। दोनों जिला समेत पूरे बिहार पर मेरी नजर है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker