MP: हिंदू जागरण मंच और हिंदू स्टूडेंट आर्मी के कार्यकर्ता पर चाकू से हुआ हमला, अस्पताल में कराया एडमिट
खंडवा, सिविल लाइन क्षेत्र में निगम के झोन कार्यालय के पास चाकूबाजी की घटना सामने आई है। यहां हिंदू जागरण मंच और हिंदू स्टूडेंट आर्मी के कार्यकर्ता पर दो युवकों ने तेज धारदार चाकू से हमला कर दिया।
हमले में हिंदू संगठन के दोनों युवक और हमलावर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इस घटना के बाद से अफरा-तफरी मच गई है और अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है।
पुलिस मामले की कर रही जांच
खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती माधव झा ने बताया कि झोन कार्यालय के पास रवि कुमायूं खड़ा था और उसी दौरान पंकज पुरी अपने साथी के साथ आया और गाली-गलौज करने लगा। रवि ने जब उसे गाली देने से रोका तो इस पर पंकज और उसके साथी ने रवि पर चाकू से हमला कर दिया।
इसी दौरान माधव झा अपने साथी को बचाने के लिए पहुंचा। इस हाथापाई में माधव को भी चोटें आई। घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने घायल माधव झा, रवि कुमार और घायल पंकज पुरी और उसके एक साथी को जिला अस्पताल पहुंचाया।