महाराष्ट्र में फिर बढ़ाने लगे कोरोना के मरीज, एक दिन में मिले 562 नए मामले, तीन की मौत

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस टेंशन बढ़ाने लगा है। रविवार को यहां पर कोरोना के 562 नए मामले दर्ज किए गया। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,45,342 हो गई। वहीं, तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,444 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एच3एन2 भी बढ़ा रहा चिंता

हर दिन कोरोना के बढ़ते केसेज के साथ-साथ देश में एच3एन2 भी चिंता बढ़ा रहा है। बता दें कि भारत में पिछले रविवार की तुलना में कोरोना के मामलों 28 फीसदी का उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के कुल 18,389 ऐक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि इससे पहले, शनिवार को राज्य में संक्रमण के 669 मामले सामने आए थे। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 395 मरीजों के ठीक होने के बाद इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,410 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,488 हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुंबई शहर में 172 नए मामले दर्ज किए गए।

दिल्ली में भी पकड़ रहा रफ्तार

उधर देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 16.09 प्रतिशत हो गयी। यह पिछले सात महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से मौत का एक मामला सामने आया और मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,530 हो गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker