शराब के नशे में पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने पति को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक शख्स ने शराब के नशे में पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह लाश के बगल में सो गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। 

ये मामला अमवार चौकी के कोरची गांव का है। बियादामर टोला के रहने वाले रामसहाय शनिवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर घर आया। इस बीच 45 साल की पत्नी ललिता के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते रामसहाय नशे में ललिता को लाठी से पीटने लगा। नाक, पीठ और सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण ललिता की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक रामसहाय इतने नशे में था कि उसे एहसास ही नहीं हुआ कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। वह लाश के साथ ही सो गया। 

जब शोरगुल सुनकर जब मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि आरोपी मृतक पत्नी के साथ सोया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना देर रात पुलिस को दी। अमावर चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह रविवार को घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इसमामले में एडिशनल एसपी आपरेशन त्रिभुवन त्रिपाठी ने बताया कि रामसहाय शराब का आदी है। शनिवार को किसी बात पर उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ जिस पर उसने लाठी से पीटकर उसकी हत्या दी। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker