छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने दिनदहाड़े यात्री बस में लगाई आग, तलाश में जुटी पुलिस
दंतेवाड़ा, बस्तर में नक्सलियों का उत्पात जारी है। आए दिन वो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं। शनिवार को नक्सलियों ने नारायणपुर से दंतेवाडा के बीच एक बस को आग लगा दी। इसके बाद वे सभी नक्सली वापस जंगल में भाग गए।
हाल ही में शुरू हुई थी बस सेवा
शनिवार को नक्सलियों ने नारायणपुर से दंतेवाड़ा के बीच हाल में शुरु हुई बस को आग के हवाले कर दिया। दिनदहाड़े 20 से 25 हथियार बंद नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद जंगल की ओर भाग खड़े हुए। दरअसल, दंतेवाड़ा से पल्ली नारायणपुर बस सेवा इसी साल सड़क का काम पूरा होने के बाद बस सेवा जिला प्रशासन के सहयोग से शुरू करवाई गई थी।
अबूझमाड़ नक्सली प्रभावित क्षेत्र है, जंहा आज नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, स्थानीय पुलिस उन्हें खोजने के लिए अभियान चला रही है।
अक्सर पैदा करते हैं रुकावट
नक्सलियों ने अक्सर सरकारी काम में रुकावट पैदा करने के लिए भी कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जब नक्सली पुलिस वाहनों और सड़क निर्माण करने वाली मशीनों में आग लगाकर निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश करते हैं।
हालांकि, कई नक्सलियों ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आत्मसमर्पण भी किया है। इसमें कई इनामी नक्सली भी शामिल हैं।
बस्तर में लगातार जारी नक्सली उत्पात
बस्तर में लगातार नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहें है। बीते शुक्रवार को बीजापुर जिले के गंगालूर सड़क पर नक्सलियों ने पुलिया को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। वहीं, गुरुवार को भी बीजापुर के नेलसनार में आइईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था, जिसके इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।