सरकार ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में की कटौती, जानें नए रेट….
आज (1 अप्रैल को) नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत पर सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. एलपीजी सिलेंडर के दाम घट गए हैं. सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी की है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये घटाए गए हैं. आज से ही नए रेट लागू किए गए. इससे लोगों को राहत मिलेगी. बता दें कि पिछले महीने ही कमर्शियल सिलेंडर में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और अब उसमें 91.50 रुपये की कटौती की गई है. इसके अलावा घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको उतने ही रुपये चुकानें होंगे जितने पहले देते थे.
कितनी हुई कमर्शियल सिलेंडर की कीमत?
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज 1 अप्रैल से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये और चेन्नई में 2192.50 रुपये हो गई है. पहले इसका दाम दिल्ली में 2119.50 रुपये, कोलकाता में 2221.50 रुपये और मुंबई में 2071.50 रुपये था. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती हुई है.
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं
गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत देश की राजधानी दिल्ली में 1,103 रुपये है. वहीं, कोलकाता में यह 1,129 रुपये का मिलेगा. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपये है. चेन्नई में ये खरीदने के लिए आपको 1118.50 रुपये देने पड़ेंगे.
घरेलू सिलेंडर की कीमत | |
शहर | रेट |
दिल्ली | 1,103 |
कोलकाता | 1,129 |
मुंबई | 1102.50 |
चेन्नई | 1118.50 |
श्रीनगर | 1219 |
पटना | 1201 |
आईजोल | 1255 |
अहमदाबाद | 1110 |
भोपाल | 1118.50 |
जयपुर | 1116.50 |
रांची | 1160.50 |
बेंगलुरु | 1115.50 |