बाल धोने के बाद तौलिये को देर तक बांधे रखने से होते है कई नुकसान…
आज के जमाने में बालों की समस्या कॉमन हो चुके है। हर आयु के लोग बालों की परेशानी को झेलना पड़ जाता है। मेल और फीमेल्स दोनों को अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ जाता है। आमतौर पर महिलाएं बड़े बाल रखती हैं और उन्हें बालों की अधिक केयर करने की आवश्यकता होती है। कई बार आपने देखा होगा कि लोग सिर धोने के उपरांत बालों पर तौलिया लपेट लेते हैं। हमेशा फीमेल्स ऐसा करती हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनके बाल जल्दी सूख सकते है। हालांकि ऐसा करने से बचना चाहिए। गीले बालों पर तौलिया लपेटने के कई नुकसान होते हैं।
यूपी के कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ। युगल राजपूत कहते हैं कि सिर धोने के उपरांत बालों पर तौलिया लपेटना हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसा करने से बाल लंबे वक़्त तक गीले रहते हैं और बालों को काफी हानि भी हो सकती है। इसके बजाय फीमेल्स बाल धोने के उपरांत हीट फंक्शन ऑफ करके हेयर ड्रायर उपयोग कर सकती हैं। जिससे बाल जल्दी सूख जाएंगे और स्कैल्प को भी नुकसान नहीं हो सकता। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल सही तरीके से करना चाहिए और सप्ताह में 2 से 3 बार ही शैंपू से हेयर वॉश करना चाहिए। लंबे बाल ज्यादा धोने से कमजोर होने वाला है।
बाल धोने के बाद तौलिया लपेटने के 5 नुकसान-
– गीले बालों पर तौलिया लपेटने से सिर काफी देर तक गीला रहता है और इससे डैंड्रफ की परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।
– सिर धोने के उपरांत तौलिया लपेटने से स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन होने का डर बढ़ जाता है, जो बालों के लिए हानिकारक है।
– जो लोग हेयरफॉल की परेशानी से जूझ रहे हैं, उनकी समस्या गीले बालों पर तौलिया लपेटने से बढ़ जाती है।
– गीले बालों पर तौलिया टाइट बांधने से बालों की जड़ें कमजोर होने लगी जाती है और बाल तेजी से टूटने लगते हैं।
– ऐसा करने से बाल तेजी से ड्राई होने लगते हैं और बालों की नेचुरल शाइनिंग यानी चमक भी पूरी तरह से चली जाती है।