उत्तराखंड: पावर सेक्टर में महिला इंजीनियर-कर्मियां होंगी शामिल, एमडी पीसी ने किया ऐलान
पिटकुल के बड़े बिजली घर भी आने वाले समय में पूरी तरह महिला इंजीनियर-कर्मियों के हवाले होंगे। पावर सेक्टर में मुश्किल समझे जाने वाले सब स्टेशन संचालन का जिम्मा भी वे अपने हाथों में लेंगी। इसकी शुरुआत 220 केवी आईआईपी हर्रावाला सब स्टेशन से की जाएगी।
सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर पिटकुल मुख्यालय में नारी शक्ति उत्सव मनाया गया। एमडी पीसी ध्यानी ने ये घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 220 केवी सब स्टेशन आईआईपी हर्रावाला का संचालन अब पूरी तरह से महिला इंजीनियर और कर्मचारी करेंगी। इस कड़ी में महिला सहायक अभियंता हेमलता तिवारी की तैनाती भी कर दी गई है। अब जल्द ही जूनियर इंजीनियर, ऑपरेटर, गार्ड भी महिलाएं ही तैनात की जाएंगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर काम करने में सक्षम हैं। अब पावर सेक्टर में भी फील्ड की कमान महिला इंजीनियरों को दी जाएगी।
उन्होंने बताया, कॉरपोरेट मुख्यालय में कार्यरत महिलाओं के छोटे बच्चों की देखभाल के लिए शिशु गृह का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर पिटकुल मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों का सम्मान हुआ। महिला कर्मचारियों को नारी शक्ति का स्वरूप बताया गया। इस दौरान निदेशक नीरज कुमार, सुधाकर बडोनी, महाप्रबंधक एसके तोमर, मुख्य अभियंता कमल कान्त, ईला चन्द्र, अनुपम सिंह, अनुपम शर्मा, कार्तिकेय दुबे, पंकज कुमार, पीके भास्कर, ललित कुमार, नीरज पाठक, एसी अवस्थी, अरुण सभरवाल, बीएस पांगती, संदीप रवि, दिपेश रोहिला, हिमांशु बालियान, सतेन्द्र सिंह रावत समेत कई लोग मौजूद रहे।
तय समय पर पूरे किए जाएंगे लक्ष्य: ध्यानी
एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने इस दौरान 2022-23 की उपलब्धियों के रूप में किए गए कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व के कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा किया गया, उसी तर्ज पर बाकी कार्यों को भी पूरा किया जाएगा। 11 किमी लंबी 132 केवी बिंदाल पुरुकुल लाइन, 42 किमी लंबी 132 केवी चम्पावत पिथौरागढ़ लाइन, 31 किमी लंबी 220 केवी सिंगोली ब्रह्मवारी लाइन का काम भी जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।