Samsung ने अपना नया Galaxy F14 फोन किया लॉन्च, जानिए खासियत…
Samsung ने कुछ दिन पहले ही अपने A-Series के दो मिड-रेंज स्मार्टफोन (गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी) की घोषणा की थी. अब सैमसंग अपने किफायती 5जी फोन के साथ लौट आया है. कंपनी ने भारत में Samsung Galaxy F14 को लॉन्च कर दिया है. फोन में बड़ी स्क्रीन, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी के साथ कई धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं. फोन की कीमत भी काफी कम है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy F14 की कीमत और फीचर्स…
Samsung Galaxy F14 Specifications
Samsung Galaxy F14 में 90Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है. एक इनफिनिटी वी नॉच और कॉर्निंग के गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन को भी सपोर्ट करता है. फोन Exynos 1330 SoC द्वारा संचालित होता है. इस चिपसेट को 6GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
Samsung Galaxy F14 Camera
फोन में वर्चुअल रैम विस्तार का उपयोग करके रैम को अतिरिक्त 12GB तक बढ़ाया जा सकता है. पीछे की तरफ, इसमें एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है, इस बीच, फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है.
Samsung Galaxy F14 Price In India
Samsung Galaxy F14 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है और 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 14,490 रुपये है. सैमसंग ने गैलेक्सी F14 को तीन कलर ऑप्शन OMG ब्लैक, GOAT ग्रीन और BAE पर्पल में लॉन्च किया है. यह विशेष रूप से फ्लिपकार्ट और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है, जिसकी बिक्री 30 मार्च 2023 से शुरू होगी.