उत्तराखंड: मिनी बस चालक की बदमशों ने की जमकर पीटाई, आई गंभीर चोट
कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर बेल्डा गांव में एक मिनी बस चालक को कुछ लोगों ने जमकर पीटा। जिसमें बस चालक को गंभीर चोट आई है। घायल को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुम्बावाला माजरी का निवासी विपिन मिनी बस का चालक है। वह रहमतपुर से एक बुकिंग लेकर रांघड़वाला गांव में गया था। वापसी के दौरान बस में एक युवक ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिस पर बस चालक ने युवक को कलियर रास्ते में उतार दिया।
उसके बाद जैसे ही बस चालक रहमतपुर गांव पहुंचा तो युवक उससे पहले ही वहां पहुंच गया। युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसमें चालक को गंभीर चोट आई है। वहीं बस में भी जमकर तोड़फोड़ की गई है। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
डूबे युवक की बरामदगी की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे लोग
होली के दिन नहर में डूबे युवक की हत्या का आरोप परिजनों ने साथ वाले युवकों पर लगाया है। भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंचे और मामले में खुलासे की मांग की। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई। रुड़की में सोलानी नदी पुल के समीप होली के दिन रजत कुमार निवासी शेखपुरी गंगनहर में नहाते समय डूब गया था।
घटना के चार दिन बीतने के बाद भी अभी तक युवक का कोई पता नहीं लगा है। मामले में युवक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है। युवक के स्वजन के साथ भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे।
उन्होंने बताया कि उक्त दोस्तों के साथ रजत की पुरानी रंजिश चली आ रही थी, जिसके चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। पुलिस से इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान पूर्व पार्षद प्रतिनिधि संजय तोमर (गुड्डू), परमानंद, शकुंतला, मंजू, मुनेश, शीशपाल, सतीश, बबीता, सुमित, अंकित, निशा, आरती, प्रेमवती, जसवीर, कृष्णा, बाला, शुभम, मनीषा, सूरज, गोविंद, अमित आदि शामिल रहे।