Oscars 2023: ‘नाटू-नाटू’ पर राम चरण और Jr NTR एक साथ नहीं करेंगे परफॉर्म, जानिए क्या है बड़ी वजह…
ऑस्कर 2023 में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) का गाना नाटू-नाटू बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनट हुआ है. इस मौके पर ऐसी उम्मीद थी कि स्टेज पर राम चरण और जूनियर एनटीआर एक साथ परफॉर्म करते नजर आएंगे लेकिन हाल ही में सामने आईं खबरों की मानें तो जूनियर एनटीआर ऑस्कर 2023 के इवेंट पर परफॉर्म नहीं करेंगे. जूनियर एनटीआर के परफॉर्म ना करने के पीछे का कारण काफी बड़ा बताया जा रहा है.
इस कारण से जूनियर एनटीआर नहीं करेंगे परफॉर्म!
जूनियर एनटीआर (Oscars 2023 Event) ने KTLA (अमेरिकन टेलीविजन) से बातचीत के दौरान ऑस्कर 2023 में नाटू-नाटू पर परफॉर्म करने को लेकर कहा,’मुझे नहीं लगता कि ऐसा हो रहा है, मैं खुद इसके होने का इंतजार कर रहा था.’ जूनियर एनटीआर कहते हैं कि ‘दुर्भाग्य से हमारे पास प्रैक्टिस करने का टाइम नहीं था और हम दुनिया के मंच पर बिना तैयारी के नहीं जाना चाहते थे.’
कौन करेगा नाटू-नाटू पर परफॉर्म?
जूनियर एनटीआर (Jr NTR Movies) ने कहा, ‘हम बिजी थे, मैं बिजी था और राम चरण अपने कमिटमेंट्स को लेकर बिजी थे. मुझे नहीं लगता हम परफॉर्म करेंगे, लेकिन हमारे म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी, सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और मेरे भाई काल भैरव सॉन्ग पर परफॉर्म करेंगे.’ जूनियर एनटीआर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑडियंस के बीच बैठकर परफॉर्मेंस देखना मेरे लिए अच्छा होगा क्योंकि जब भी मैं उस क्लिप को देखता हूं, मेरे पैरों में दर्द शुरू हो जाता है.’
ऑस्कर के लिए नॉमिनेट है गाना!
बता दें, एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR Oscars 2023) का गाना दुनियाभर में धूम मचा चुका है. अब नाटू-नाटू ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट ऑऱिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेटेड है.