होली के बाद इस तारीख से विवाह मुहूर्त होंगे शुरू…

वर्ष का तीसरा महीना मार्च आरम्भ हो चुका है। इस महीने होली का त्योहार मनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त चैत्र नवरात्रि भी इसी महीने पड़ेंगी। साथ ही मार्च महीने में शादी के मुहूर्त भी हैं। हालांकि मार्च का आरम्भ होलाष्टक के चलते हुआ है तथा हिंदू धर्म-शास्त्रों में होलाष्टक के 8 दिनों को शुभ-मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ बताया गया है। ऐसे में होलिका दहन के साथ होलाष्टक हटते ही शुभ कार्य आरम्भ हो सकेंगे। आइए जानते हैं कि इस वर्ष होली के पश्चात् विवाह के लिए शुभ मुहूर्त कब-कब हैं।
विवाह मुहूर्त मार्च 2023:-
9 मार्च 2023, दिन बृहस्पतिवार- शुभ मुहूर्त रात 09 बजकर 08 मिनट से अगले दिन सुबह 5 बजकर 57 मिनट तक। इस दिन हस्त नक्षत्र है।
11 मार्च 2023, दिन शनिवार- शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 11 मिनट से शाम 07 बजकर 52 मिनट तक। इस दिन स्वाती नक्षत्र है।
13 मार्च 2023, दिन सोमवार- शुभ मुहूर्त सुबह 08 बजकर 21 मिनट से शाम 05 बजकर 11 मिनट तक। इस दिन अनुराधा नक्षत्र है।
सनातन धर्म में अक्षय तृतीया को विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माना गया है। यानी कि इस दिन बिना मुहूर्त निकाले किसी भी वक़्त विवाह किया जा सकता है या ऐसे लोग जिनकी जन्म दिनांक पता नहीं होने की वजह से कुंडली की सहायता से विवाह मुहूर्त नहीं निकल पा रहा है, वो लोग भी इस दिन शादी कर सकते हैं। इस वर्ष 22 अप्रैल, शनिवार को अक्षय तृतीया रहेगी। अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होती है। अक्षय तृतीया के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त प्रातः 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक है। वहीं शादी के लिए पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहेगा।