राजकुमार राव स्टारर भीड़ का टीजर आया सामने, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
राजकुमार राव और अनुभव सिन्हा की मोस्ट अवेटेड फिल्म भीड़ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के सामने आने वाली चुनौतियों को बेहद करीब से दिखाया गया है। इस रोंगटे खड़े कर देने वाले टीजर को देख आम लोगों को लॉकडाउन में उठाई गई परेशानियां याद आ गईं।
टीजर आया सामने
भीड़ का टीजर राजकुमार राव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट सीन दिखाए गए हैं। वीडियो क्लिप में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं, और पुलिस भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज और पानी की बौछार कर रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में राजकुमार राव की आवाज सुनाई दे रही है। एक्टर कह रहे हैं, ‘आप शहर गए क्योंकि यहां कोई इंतजाम नहीं था। शहर से वापस आए क्योंकि वहां कोई इंतजाम नहीं था। गरीब आदमी के लिए कभी इंतजाम ही नहीं हुआ। हमसे अन्याय हुआ है और रास्ता भी हम ही निकालेंगे।’
राजकुमार राव ने इस टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक संकट, जिसने देश और उसके लोगों के भीतर सीमाएं बना दीं। Teaser Out Now!’
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी ‘भीड़’ 24 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के अलावा एक्टर आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, कृतिका कामरा और पंकज कपूर जैसे स्टार्स लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।