CCI के आदेश का उल्लंघन कर रही गूगल, एप डेवलपर्स से इतने फीसदी अधिक वसूला जा रहा कमीशन
द अलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (एडीआईएफ) ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी कंपनी गूगल भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश का घोर उल्लंघन कर रही है और एप डेवलपर्स से 11-26 प्रतिशत तक का हद से ज्यादा कमीशन वसूला जा रहा है। यहां तक कि वैकल्पिक बिलिंग प्रणाली अपनाने पर भी यह कमीशन वसूला जा रहा है।
भारतीय डिजिटल स्टार्टअप्स पर केंद्रित थिंक टैंक एडीआईएफ ने सीसीआई समेत तमात प्राधिकरणों से इस मामले में कार्रवाई का आग्रह किया है। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि गूगल सीसीआई के विशिष्ट निर्देशों का पूर्णत पालन करे।
एडीआईएफ का कहना है कि गूगल ने हाल ही में एप डेवलपर्स के लिए बिलिंग आवश्यकता में बदलाव किया है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई यूजर वैकल्पिक बिलिंग प्रणाली के माध्यम से भुगतान करता है तो उसका गूगल प्ले सेवा शुल्क चार प्रतिशत कम हो जाएगा। साथ ही गूगल से किसी भी सेवा का उपयोग नहीं करने के बावजूद एप डेवलपर्स को कमीशन देने के लिए मजबूर किया जाएगा।