छत्तीसगढ़ में ED ने एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर मारा छापा, कांग्रेस ने ईडी के कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ में पार्टी नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को मंगलवार को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताया और कहा कि कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। वेणुगोपाल ने यहां स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ कानून के मुताबिक लड़ाई लड़ेगी।
ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेसियों में आक्रोश
इस बीच, छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस के सदस्यों ने छापे के खिलाफ राज्य की राजधानी रायपुर में ईडी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ईडी ने कथित कोयला लेवी घोटाले की चल रही जांच के तहत सोमवार को छत्तीसगढ़ में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें राज्य कांग्रेस नेताओं से जुड़े परिसर भी शामिल हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होने वाले पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन की अंतिम तैयारी की समीक्षा करने आए हैं।
एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी ने सोमवार को की छापेमारी
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश गिरीश, भिलाई (दुर्ग जिला) में कांग्रेस के दो विधायकों देवेंद्र यादव और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में चंद्रदेव प्रसाद राय से संबंधित एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी ने सोमवार को छापेमारी की।
छापेमारी में रायपुर में विनोद तिवारी सहित सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के परिसरों को भी कवर किया गया।