उड़ान के दौरान विमान की इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश, इंजीनियरिंग छात्र के खिलाफ FIR दर्ज

चेन्नई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में इमरजेंसी गेट की हैंडल छूना इंजीनियरिंग छात्र को भरी पड़ गया। शनिवार 18 फरवरी को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी शनिवार को चेन्नई से दिल्ली आ रहा था, उस दौरान उसकी सीट इमरजेंसी एग्जिट के बगल में थी।
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने उड़ान के दौरान आपातकालीन गेट को कई बार टच किया। फ्लाइट क्रू मेंबर्स ने उसे रोका और फ्लाइट कप्तान को सूचना दी। जिसके बाद फ्लाइट कैप्टन ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
मामले में आरोपी इंजीनियरिंग छात्र ने कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। आपातकालीन द्वार नहीं खोलना चाहता था, बल्कि उसने केवल उसके हैंडल को छुआ था और ऐसा गलती से हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को नोटिस भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन अदालत में पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है।