इस सरकारी बैंक ने FD की दरों में किया इजाफा, अब निवेशकों को मिलेगा 8% का ब्याज
सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank- PSB) की ओर से दो करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है। अब निवेशकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की एफडी पर 2.80 से लेकर 6.25 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। निवेशकों को अधिकतम ब्याज 601 दिनों की स्पेशल एफडी पर दिया जा रहा है, जिसमें सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ताजा एफडी की ब्याज दरें 21 फरवरी , 2023 से लागू हो गई हैं। आइए जानते हैं नई ब्याज दरों के बारे में विस्तार से…
पंजाब और सिंध बैंक की एफडी की ब्याज दरें
- 7 दिनों से लेकर 30 दिनों की एफडी पर – 2.80 प्रतिशत
- 30 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर – 3.00 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 90 दिनों की एफडी पर – 4.75 प्रतिशत
- 91 दिनों से लेकर 179 दिनों की एफडी पर – 5.10 प्रतिशत
- 180 दिनों से लेकर 364 दिनों की एफडी पर – 6.10 प्रतिशत
- एक साल से लेकर दो साल की एफडी पर – 6.40 प्रतिशत
- दो साल से अधिक और तीन साल से कम की एफडी पर – 6.75 प्रतिशत
- तीन साल से लेकर पांच साल की एफडी पर – 6.25 प्रतिशत
- पांच साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर – 6.25 प्रतिशत
स्पेशल एफडी में अधिक ब्याज
पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की ओर से कई स्पेशल एफडी भी ऑफर की जा रही हैं। 300 दिनों की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 5.25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 5.75 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 6.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
601 की स्पेशल एफडी में सामान्य निवेशकों को 7.00 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.85 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
वहीं, पीएसबी ई- एडवांटेज 601 दिनों की एफडी कराने पर सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। पीएसबी ई- एडवांटेज 601 दिनों की स्पेशल एफडी का लाभ ऑनलाइन माध्यम से ही उठाया जा सकता है।