MP: शादी समारोह में खाना बनाते वक्त फटा LPG सिलेंडर, 12 लोग हुए जख्मी
भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक दर्जन लोग झुलस गए। हादसे के बाद घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव गांव में रिंकू यादव के घर शादी समारोह के दौरान तेलपूजन का कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चीख पुकार कम होने पर पता चला कि हादसे में 10 लोग घायल हो गये हैं। जिनमें 6 माह का एक बच्चा भी शामिल है। हादसे के बाद सभी घायलों को परिजन गोरमी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक इलाज के गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर भेजा गया है।
डॉक्टर के मुताबिक जो घायल कम झुलसे या चोटिल हैं उनका इलाज गोरमी अस्पताल मी ही चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ब्लास्ट के बाद लगी हल्की आग पर काबू पा लिया गया है।
बता दें, कुछ दिन पहले ही गोहद नगर में पुलिस थाने के पास ही एक शादी समारोह में हलवाई ने गलती से एक गैस सिलेंडर को आग की जलती भट्टी में रख दिया था। इसकी वजह से सिलेंडर ने आग पकड़ ली थी। हालांकि गनीमत रही थी कि उस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।