SA20 Final: सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से दी मात
साउथ अफ्रीका में खेले SA20 लीग के उद्घाटन टाइटल को सनराइजर्स ईस्टन कैप ने अपने नाम किया। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 135 रन बनाए, जिसे सनराइजर्स ने 16.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर हासिल कर लिया।
बता दें कि सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और प्रिटोरिया कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के गेंदबाजों के आगे प्रिटोरिया कैपिटल्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। प्रिटोरिया कैपिटल्स की पूरी टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 135 रनों पर सिमट गई। कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा कुसल मेंडिस ने 21 रन बनाए। अनुभवी खिलाड़ी रूलोफ वैन डर मर्व ने 4 ओवर में 31 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।
सनराइजर्स शुरुआत रही खराब
लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स की शुरुआत खराब रही। उनका पहला विकेट 11 रन के स्कोर पर गिर, लेकिन उसके बाद एडम रोसिंगटन और जॉर्डन हरमन के बीच में 67 रनों की साझेदारी हुई। रोसिंगटन ने 30 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। इनके अलावा कप्तान एडन मारकरम ने भी 19 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज एडन मारकरम को दिया गया।
एक दिन बाद हुआ फाइनल
बता दें कि साउथ अफ्रीका में खेले गए SA20 League का फाइनल शनिवार को होना था, लेकिन फाइनल मैच नहीं खेला जा सका था। खिताबी मुकाबला जोहान्सबर्ग में होना था, लेकिन फाइनल तय समय पर नहीं हो सका और इसे रविवार के लिए टाल दिया गया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टन कैप ने जीत हासिल की।