कनाडा बॉर्डर पर आसमान में दिखा रहस्यमय ऑब्जेक्ट, अमेरिकी फाइटर जेट ने किया ढेर

पिछले कई दिनों से अमेरिका के आसमान में कई संदिग्ध वस्तुएं देखी जा रही हैं। ये वस्तु अब अमेरिका के अलावा कनाडा और केलिफोर्निया तक देखा जा चुका है। बता दें कि कनाडा बॉर्डर के पास मिशिगन में हूरोन झील के ऊपर एक और रहस्यमय वस्तु उड़ते हुए नजर आई है।

इस रहस्यमय वस्तु को अमरिका के फाइटर जेट ने 12 फरवरी को शूट डाउन कर दिया है। अमरिकी हवाई क्षेत्रों में ऐसी रहस्यमय वस्तु दिखने की ये चौथी घटना है। इससे पहले उत्तरी कनाडा में 11 फरवरी को एक अज्ञात वस्तु को मार गिराया था।

क्या है ये रहस्यमय वस्तु?

अमेरिकी वायु सेना के जनरल ग्लेन वानहर्क, जिन्हें अमेरिकी हवाई क्षेत्र की सुरक्षा का काम सौंपा गया है, ने संवाददाताओं से कहा कि सेना यह पहचानने में सक्षम नहीं है कि ये रहस्यमय वस्तुएँ क्या हैं, वे कैसे ऊपर रहती हैं और वे कहाँ से आ रही हैं? नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) और नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख वैनहर्क ने कहा, ‘हम फिलहाल उन्हें ऑब्जेक्ट बुला रहे हैं, गुब्बारे नहीं।’ बता दें कि इन ऑब्जेक्ट्स का अब इंटेल कम्युनिटी और काउंटर इंटेलिजेंस कम्युनिटी जांच करेगी।

अमेरिकी लड़ाकू विमान ने ध्वस्त किया ऑब्जेक्ट

अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 ने 12 फरवरी दोपहर 2:42 बजे इस रहस्यमय वस्तु को मार गिराया। पेंटागन के प्रवक्ता पैट्रिक राइडर ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अमेरिका-कनाडा सीमा पर हूरोन झील के ऊपर मंडरा रहे फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया है। इस घटना ने हाल के सप्ताहों में उत्तर अमेरिकी आसमान पर दिखाई देने वाली असामान्य वस्तुओं से चीन के साथ तनाव और बढ़ा दिया है।

10 फरवरी को भी मार गिराया था अज्ञात ऑब्जेक्ट

कनाडा से एक दिन पहले अमेरिका में 10 फरवरी को अलास्का के ऊपर एक अज्ञात ऑब्जेक्ट उड़ता हुआ नजर आया था, जिसे यूएस मिलिट्री ने मार गिराया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसको लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कनाडाई और अमेरिकी विमान साथ आए और एक यूएस एफ-22 ने ऑब्जेक्ट पर सफलतापूर्वक शूट किया।

ट्रूडो ने कहा कि युकोन में कनाडाई सेना अब ‘ऑब्जेक्ट के मलबे को रिकवर करेगी और उसकी जांच करेगी।’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हालिया घुसपैठ पर चर्चा की गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker