इस घोषणा के बाद 76 लाख परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, पढ़ें पूरी खबर

पिछले कुछ सालों से गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि लोगों को बहुत दिक्‍कत आ रही है. ऐसे में सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए बजट में बड़ा ऐलान कर दिया है. इससे लाखों लोगों को फायदा मिलने वाला है. सरकार ने बजट में ही इस योजना के बारे में बताया है. हालांकि इस योजना का फायदा हर किसी को नहीं मिलने वाला है. इसके लिए सरकार ने बकायदा लिस्‍ट बनाई है. अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्‍द ही इस खबर के बारे में जान लीजिए. 

ऐसे मिलेगा योजना का फायदा

आपको बता दें कि ये ऐलान राजस्‍थान सरकार की तरफ से किया गया है. इस योजना के तहत उज्‍जवला योजना के लाभार्थियों को फायदा मिलने वाला है. सरकार ने बजट में घोषणा की है कि 76 लाख परिवारों को LPG सिलेंडर के लिए 500 रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले वित्‍त वर्ष यानी 2023-24 के बजट भाषण में इस बात का जिक्र किया है. इससे पहले 2022 में गहलोत सरकार इस बात का संकेत कर चुकी थी कि गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आने वाले लोगों को एक साल में 500 रुपये की दर से 12 सिलेंडर पर सहयाता दी जाएगी. 

इन लोगों को मिलने वाला है लाभ 

जो लोग राजस्थान राज्य के मूल निवासी हैं और गरीबी रेखा से नीचे यानी कि बीपीएल कार्डधारक हैं. उन्‍हें LPG सिलेंडर खरीदने पर ये लाभ मिलने वाला है. आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि अगर कोई दूसरे राज्‍य का निवासी है और वह राजस्‍थान में गैस सिलेंडर खरीदता है तो उसे इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा. सरकार इसके लिए दस्तावेजों की जांच करनके के बाद ही लोगों को स‍हायता पहुंचाएगी. 
   
550 रुपये में मिलेगी गैस सिलेंडर 

राजस्‍थान के जयपुर में 14 किलो गैस सिलेंडर के दाम लगभग 1050 रुपये हैं. ऐसे में योजना के पात्र लोगों को ये सिलेंडर 550 रुपये में मिलने वाला है. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker