पत्नी से परेशान हुआ पति, महिला ने प्रेमी के लिए पिया जहर, होश आने पर दोनों हुए फरार
यूं तो आए दिन दुनियाभर में कई प्रेम कहानियां देखने को मिलती हैं, लेकिन चंद्रमंडी की एक प्रेम कहानी से दो परिवार संकंट में आ गए हैं। दरअसल, रामसिंहडीह गांव में एक युवक की पत्नी को शादीशुदा युवक द्वारा भगाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं।
इस बारे में महिला के पति ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें उसने कहा है कि चार फरवरी की सुबह किशोर दास मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर घर से जेवरात एवं 50 हजार रुपये नकद लेकर भगाकर ले गया है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। मेरे दो बच्चे हैं, जो मेरे पास ही है। इस घटना में किशोर दास के पिता माहो दास एवं उसकी पत्नी भी संलिप्त है।
कीटनाशक पिया तो प्रेमी ने कराया भर्ती, होश आया तो फिर उसी के साथ भागी
थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। एक सप्ताह पूर्व भी किशोर महिला को भगाकर ले गया था। बाद में उसे घर पहुंचा दिया था, लेकिन महिला घर जाने को तैयार नहीं थी और आक्रोश में आकर कीटनाशक खाकर खुदकशी करने की कोशिश की थी।
इसके बाद महिला को उसके प्रेमी ने ही इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के बाद होश में आने पर महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह घर जाने के बजाय फिर प्रेमी के साथ भाग गई।