फोन में फालतू Ads हटाने के लिए ऐसे करें Block, जानिए पूरा तरीका

भारत में ज्यादातर लोग एंड्रॉइड फोन्स का इस्तेमाल करते हैं. अक्सर लोगों के पास बिना किसी कारण के Ads पॉपअप हो जाते हैं. यह न सिर्फ जरूरी काम को रोकते हैं बल्कि काफी इरिटेटिंग भी होते हैं. एंड्रॉइड फोन्स में ही यह परेशानी आती है. लोगों के लिए यह अनचाहे Ads काफी परेशानी भरे होते हैं. साल दर साल इनकी तादाद भी बढ़ती जा रही है. लेकिन आप चुटकियों में इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. आइए नीचे बताते हैं कैसे…

क्यों आते हैं इतने सारे Ads

एंड्रॉइड फोव्स में सबसे ज्यादा समस्या अनचाहे विज्ञापन पॉप-अप होने की होती हैं. सर्चिंग के दौरान हम अक्सर जल्दबाजी ने नोटिफिकेशन ऑन कर देते हैं. जिससे यह दिक्कत प्रकट हो जाती है. ज्यादातर शिकायत करते हैं कि बिना कुछ किए यह विज्ञापन सामने आते हैं. उसमें हो सकता है कि आपने कोई ऐसा ऐप डाउनलोड किया हो, जिसमें ज्यादा विज्ञापन आते हों.

ऐसे किया जा सकता है ब्लॉक

इस अनचाहे विज्ञापनों को आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि विज्ञापन आ कहां से रहे हैं. अगर आपने कोई नया ऐप डाउनलोड नहीं किया है तो हो सकता है आपने कोई वेबसाइट खोलकर पॉप-अप ऑन कर दिया हो. ज्यादातर फोन्स में गूगल क्रोम डिफॉल्ट ब्राउजर होता है. वहां से Ads को ब्लॉक किया जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे विज्ञापन को ब्लॉक किया जाए…

– अपने फोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करें.
– वहां दिए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
– वहां सेटिंग पर जाएं. यहां आपको साइट सेटिंग्स का ऑप्शन मिल जाएगा.
– यहां आपको Ads और Pop-Up And Redirects का ऑप्शन मिलेगा. 
– आपको दोनों ही ऑप्शन्स को इनेबल करना होगा. उसके बाद Ads आना बंद हो जाएंगे.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker