इस आइलैंड में इंसानी हड्डियों से बनी है जमीन, जानें पूरा सच…

बहुत से लोगों को किसी खूबसूरत आइलैंड पर जाना बहुत पसंद होता है। अक्सर लोग किसी न किसी खूबसूरत आइलैंड पर जाकर अपनी वीकेंड को एंजॉय करते हैं। वैसे तो पूरी दुनिया में बहुत से खूबसूरत आयरलैंड मौजूद है, पर आज हम आपको एक ऐसे आइलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खूबसूरत तो है पर यहां पर जाना आपके लिए जानलेवा हो सकता है। 

ये आइलैंड इटली में मौजूद है, और 17 एकड़ की जमीन पर फैला हुआ है। इस आइलैंड का नाम पोवेग्लिया  है जो वेनिस और लीडो के बीच मौजूद है। यह एक बहुत ही डरावनी जगह है। ऐसा माना जाता है कि इस आइलैंड की आधी मिट्टी इंसानी हड्डियों से बनी हुई है, और एक समय में यहां पर पागल और मानसिक रोगियों का इलाज किया जाता था। और उन्हें बहुत ही यातनाएं भी दी जाती थी। 

इस आइलैंड पर प्लेग के मरीजों को उनके अंतिम दिनों में मरने के लिए छोड़ दिया जाता था। इस आइलैंड का निर्माण चौदहवीं शताब्दी में करवाया गया था। इटली के एक बिजनेसमैन ने इस खूबसूरत जगह को खरीद लिया था और इसे खरीदने के लिए उसने चार लाख पाउंड दिए थे। यहां की ज़मीन बिल्कुल ही बंजर हो चुकी है और इसे रेनुएट करने के लिए 16 पॉइंट 5 का खर्च आएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker