सर्दियों में मकई के दानों का बनाए पराठा, जानें रेसिपी
कितने लोगों के लिए : 3
सामग्री :
गेहूं का आटा 2 कप, मकई के दाने उबले हुए एक कप, प्याज एक बारीक कटा, हरी मिर्च 2 बारीक कटी हुई, स्वादानुसार नमक, हींग एक चुटकी, जीरा- 1/2 चम्मच, चाट मसाला 1/2 चम्मच, गरम मसाला 1/2 चम्मच, तेल 1/4 कप
विधि :
– सबसे पहले मकई के दानों को उबाल लें।
– उबले हुए इन मकई के दानों को मिक्सी में बारीक पीस लें।
– कड़ाही में एक चम्मच तेल गर्म करें। इसमें हींग और जीरे का तड़का लगाएं। इसके बाद इसमें बारीक कटा प्याज डालें, दो मिनट भूनने के बाद, हरी मिर्च और पिसा हुआ मकई का पेस्ट डाल कर सूखा होने तक भूनें।
– फिर चाट मसाला, गरम मसाला नमक भी मिला दें। आंच से उतार के ठंडा होने दें।
– आटे में नमक और 2 चम्मच तेल मिलाकर गूंथ लें। आधा घंटे के लिए गीले कपडे से ढक के रख दें।
– इसकी लोइयां बनाकर, मकई का भरावन भरकर गोल रोटी के आकर का बेलें।
– तवे को गरम करके दोनों तरफ तेल लगाकर अच्छी तरह सेंक लें।
– इसे दही या अचार के साथ गरमा-गरम परोसें।