हवाई अड्डे में प्रवेश पास से जुड़े मुद्दों के कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में देरी, एयर इंडिया स्टेटमेंट
मुंबई। विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि हवाई अड्डे में प्रवेश के लिये पास से संबंधित मद्दों के कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों को देरी का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइन मामले का समाधान करने के लिये प्राधिकारणों के साथ मिलकर काम कर रही है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) हवाई अड्डा प्रवेश पास जारी करता है। इस पास से विमान के चालक दल के सदस्यों, इंजीनियरों, सुरक्षा कर्मियों और अन्य व्यक्तियों को हवाई अड्डे पर पहुंच की अनुमति होती है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘चालक दल के सदस्यों को हवाई अड्डे में प्रवेश के लिये पास जारी करने की गति अपेक्षाकृत धीमी होने से परिचालन संबंधी समस्या उत्पन्न हुई है। इससे हमारी उत्तरी अमेरिका की कुछ उड़ानों में देरी हुई है। इसका कंपनी को अफसोस है।’’ हालांकि, एयरलाइन ने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एयर इंडिया इस मुद्दे को सुलझाने के लिये संबंधित प्राधिकरणों के साथ काम कर रही है।