हरीश रावत निकालेंगे कांग्रेस भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा
रुड़की : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार में की जाने वाले कांग्रेस भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा की शुरुआत मंगलवार को मंगलौर क्षेत्र के उदलहेड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा से करेंगे। इस यात्रा के लिए कार्यक्रम संयोजक भी नियुक्त किए गए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यात्रा शुरू करने से पहले चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जनसभा भी करेंगे। इसके बाद यात्रा उदलहेड़ी से प्रारंभ होकर लहबोली, मन्नाखेड़ी, दहियाकी से होकर नसीरपुर में पहले दिन समाप्त होगी। 23 नवंबर सुबह 11 बजे यात्रा नसीरपुर से शुरू होकर हरचंदपुर, निजामपुर, हरजौलीजट्ट, सिकंदरपुर, मुंडलाना, बुक्कनपुर, गाधारौणा से लढौरा पहुंचकर समाप्त होगी।
धामी सरकार का बड़ा प्लान, आज से चार दिन मसूरी में चिंतन करेगी धामी सरकार
24 नवंबर को लंढौरा से शुरू होकर जौरासी, रणसूरा, बुढ़ाहेड़ी, सहदेवपुर, आदमपुर से होकर रोहालकी में संपन्न होगी। 25 नवंबर को अलीपुर से अलावलपुर, सुभाषगढ़ में सुभाष चंद बोस की मूर्ति पर मार्ल्यापण कर दीनारपुर, एक्ड़कला, बहादुरपुरजट, झाबरी, अंबूवाला बाजार, घिस्सूपुरा से धनपुरा में जनसभा के साथ सपन्न होगी।
पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री गोपाल नारसन ने बताया कि इस यात्रा में जिले के ज्वलनशील मुद्दों के अलावा कांग्रेस व विपक्ष के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ हुंकार रैली के रूप में होगी। इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल समेत विधायक एवं अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।