अमेरिका ने रूसी सेना को प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करने वाले नेटवर्क का किया पर्दाफाश
दिल्लीः अमेरिकी निर्माताओं से सैन्य प्रौद्योगिकी खरीदकर उसे यूक्रेन में जारी युद्ध के लिए रूस को उसकी आपूर्ति करने वालों पर अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन ने कई आरोप और प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। अमेरिकी न्याय मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेन में युद्ध के मैदान से कुछ उपकरण मिले हैं। इसके अलावा, लातविया से भी अन्य परमाणु प्रसार तकनीकी उपकरण मिले हैं, जिन्हें रूस भेजा जाना था।
न्याय मंत्रालय ने न्यूयॉर्क और कनेक्टिकट में अलग-अलग मामलों में नौ लोगों और वेनेजुएला के दो तेल दलालों पर आरोप लगाए हैं। इन लोगों पर अमेरिकी कंपनियों से सैन्य प्रौद्योगिकी प्राप्त करने और फिर उसे करोड़़ो डॉलर में रूसी व्यापारियों व अन्य स्वीकृत संस्थाओं को बेचने का आरोप है। कुछ आरोपियों पर वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी के लिए अवैध तेल सौदों में दलाली करने का भी आरोप है।
गुजरात में संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मिलकर मिशन लाइफ की शुरुआत करेगें प्रधानमंत्री मोदी
अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने एक बयान में कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा है, हमारे जांचकर्ता और अभियोजक उन लोगों की पहचान करने, उनका पता लगाने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी रखेंगे, जिनके अवैध कार्यों से कानून का शासन कमजोर हो रहा है और जिनसे रूसी शासन को यूक्रेन में जारी युद्ध में मदद मिल रही है।