गुजरात में संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मिलकर मिशन लाइफ की शुरुआत करेगें प्रधानमंत्री मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को गुजरात के केवड़िया में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात करेंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी केवड़िया के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में गुतारेस की उपस्थिति में ‘मिशन लाइफ’ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) की शुरुआत करेंगे। मिशन का उद्देश्य त्रिस्तरीय रणनीति को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करना है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री 10वें ‘हेड्स् ऑफ मिशन कॉन्फ्रेंस’ में भी हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन 20 से 22 अक्टूबर तक केवड़िया में विदेश मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन में दुनियाभर से भारतीय मिशनों के 118 प्रमुख (राजदूत और उच्चायुक्त) हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी तापी जिले के व्यारा में 1,970 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, इसके अलावा जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें तापी और नर्मदा जिलों में 300 करोड़ रुपये से अधिक की जलापूर्ति परियोजनाएं शामिल हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker