Ind vs SA 1st ODI : भारत ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

लखनऊ : टी20 के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे सीरीज में भिड़ रही है। सीरीज का पहला मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में है। इस सीरीज में भारत की कमान शिखर धवन के हाथों में है। चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ आई है।

  • 3.45 से होगा मैच– यह मुकाबला 40-40 ओवर का होगा। पहला पावरप्ले 1 से 8 ओवर तक होगा। दूसरा पावरप्ले 32 ओवर तक रहेगा। आखिरी पावरप्ले प्ले 33 से 40 ओवर के बीच होगा। मैच की शुरुआत 3 बजकर 45 मिनट पर होगी। एक गेंदबाज अधिकतम 8 ओवर डाल सकता है।
  • 03:37 PM,Oct 06 2022-
    • दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन– यानमेन मालन, क्विंटन डी कॉक (wk), टेम्बा बावुमा (c), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी।
  • 03:37 PM,Oct 06 2022
    • भारत की प्लेइंग इलेवन– भारत के लिए रितुराज गायकवाड़ वनडे डेब्यू कर रहे हैं। प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान।
  • शिखर धवन ने जीता टॉस
    • भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पिच और मैदान पर नमी है और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला किया है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker