उत्तराखंड में हादसों का मंगलवार, अब तक 29 लोगों की मौत, कई घायल, दर्जनों अभी भी लापता
देहरादून : उत्तराखंड के लिए मंगलवार का दिन हादसों से भरा रहा. यहां अलग-अलग जगह हुए दर्दनाक हादसों में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. इसके अलावा अभी कई लोग मिसिंग भी हैं. जिनके लिए प्रशासन लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहा है. मौके पर प्रशासन के अधिकारियों समेत पुलिस बल तैनात हैं. लगातार लोगों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन के कारण एवरेस्ट विजेता प्रशिक्षक सविता कंसवाल समेत 4 लोगों की मौत हो गई. यहां कल यानी मंगलवार को 17000 फीट की ऊंचाई पर द्रौपदी के डांडा में आए एवलांच में लगभग 29 लोग फंस गए. जिनमें अब तक 4 लोगों की मौत है. जबकि 25 अभी भी मिसिंग है. प्रशासन रेस्क्यू अभियान में लगा हुआ है. मृतकों में दो लोगों की पहचान कर ली गई है. जिसमें एक सविता कंसवाल और नौमी रावत है.
मृतका सविता कंसवाल महज 26 साल की थी. सविता ने महज 16 दिन में माउंट एवरेस्ट के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू फतह कर विश्व कीर्तिमान बनाया था. सविता 9 साल में 12 चोटियों को फतह कर चुकी हैं. हादसे का शिकार सविता कंसवाल और नौमी रावत, दोनों ही अपने परिवार का सहारा थीं.
बस हादसे में 25 लोगों की मौत
कल यानी मंगलवार देर रात उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बारात लेकर जा रही बस 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है. जिस घर मे शहनाई बजने वाली थी वहां अब मौत का मातम पसरा हुआ है. परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. प्रशासन ने अब तक 18 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार बारातियों से भरी बस लालढांग से काड़ा तल्ला जा रही थी. लेकिन पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे बस खाई में जा गिरी. बताया गया कि बस में महिलाओं-बच्चों समेत लगभग 50 लोग सवार थे. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन लगतार रेस्क्यू करने में लगा हुआ है.