गरबा में जवान शख्स की मौत, सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक जवान शख्स गरबा में नाचते समय गिर पड़ा. उसके पिता उसे अस्पताल ले गए और उसे मृत घोषित कर दिया गया. बेटे की मौत की खबर सुनते ही युवक के पिता भी गिर पड़े और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी है कि पालघर जिले के विरार कस्बे में एक गरबा कार्यक्रम में नाचते हुए 35 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई.
विरार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मनीष नरपजी सोनिग्रा शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को विरार के ग्लोबल सिटी परिसर में एक गरबा कार्यक्रम में नाचते हुए गिर पड़े. उनके पिता नरपजी सोनिग्रा (66) अपने बेटे को अस्पताल ले गए. जहां मनीष नरपजी सोनिग्रा को मृत घोषित कर दिया गया. अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही नरपजी सोनिग्रा भी गिर पड़े और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई.
MP में दो पहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट अनिवार्य
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.