बेटी स्कूल जाना नहीं चाहती तो कोर्ट ने मम्मी पर लगा दिया 10 हजार रुपये का जुर्माना
लंदन : कोरोना वायरस की खतरनाक लहर के बाद दुनिया के सभी देशों में स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं. इसके बावजूद कुछ बच्चे अब भी स्कूल जाने से कतराते हैं. ऐसे में स्कूल न जाना एक परिवार के लिए काफी महंगा पड़ गया. दरअसल ब्रिटेन में एक 14 साल की लड़की स्कूल नहीं जाना चाहती थी. ऐसे में कोर्ट में उनकी मां पर 120 पाउंड यानी करीब साढ़े दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है.
ब्रिटिश मीडिया से बातचीत करते हुए नताशा ब्यूवोइस नाम की एक महिला ने कहा कि वह अपनी 14 वर्षीय बेटी मैसी को वेस्टमिंस्टर में पिमलिको स्कूल जाने के लिए मना रही है. लेकिन मैसी चिंता और डिप्रेशन से जूझ रही है.लिहाजा वो स्कूल नहीं जाना चाहती. स्कूल जाने के नाम पर उसे घबराहट का दौरा पड़ता है.
भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर लगाई गई रोक
जुर्माने पर सवाल
नताशा पर अब सिटी ऑफ़ लंदन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने £120 का जुर्माना लगाया है. नताशा ने कहा, ‘वो कोविड के बाद से ठीक से स्कूल नहीं जा रही है. वह स्कूल नहीं जाना चाहती. मैं क्या कर सकती हूं? वह सिर्फ स्कूल के नाम पर सॉरी कहती है. ये अनुचित है कि माता-पिता पर जुर्माना लगाया जा रहा है. मुझे पता है कि आप उन्हें स्कूल लाने के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन अगर वे नहीं जाना चाहते हैं तो आप क्या करते हैं?’
क्या करें पेरेंट्स
नताशा ने कहा कि स्कूल ने मदद करने के लिए “कुछ भी नहीं किया है, यह कहते हुए, ‘एक बार जब वह वहां होती है तो लगभग ऐसा ही होता है. वह स्कूल में है और वे सभी के बारे में चिंतित हैं. वह एक बहुत ही चतुर लड़की है और यह बर्बाद होने वाली है क्योंकि वह है स्कूल नहीं जा रही.