एकनाथ शिंदे और मैं अब सत्ता में हैं, हम टी20 मैच की तरह खेलेंगे: देवेंद्र फडणवीस
मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मंगलवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और वह अपने कार्यकाल के बचे हुए ढाई साल के दौरान एक तेज रफ्तार टी20 मैच की तरह खेलेंगे. फडणवीस मुंबई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. फडणवीस ने कहा, ‘मुख्यमंत्री शिंदे और मैं अब सत्ता में हैं. हमारे पास ढाई साल हैं और हम टी-20 क्रिकेट मैच की तरह खेलेंगे. अब टेस्ट मैच खेलने का समय नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों द्वारा यह भय फैलाने का प्रयास किया जा रहा है कि मुंबई, महाराष्ट्र से अलग हो जाएगा.’
भाजपा नेता फडणवीस ने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मुंबई महाराष्ट्र का अभिन्न अंग रहेगा और सभी मराठी त्योहार बिना किसी प्रतिबंध के मनाए जाएंगे.’
यह भी पढ़े : ‘कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू, छत्तीसगढ़ में फिर से कमल खिलाएंगे’- डॉ. रमन
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मंगलवार का दिन भारतीय जनता पार्टी के लिए खास रहा। बहुजन समाज पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, कांग्रेस और भाजपा से बागी होकर पार्टी छोड़ने वालों ने पढ़े पूरी खबर….