चांदपुर क्षेत्र के जंगल में मिला बरुआ के अधेड़ किसान का शव, बिना कुछ बताये निकला था घर से बहार
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के बरूआ गांव निवासी एक अधेड़ किसान ने फतेहपुर जनपद के चांदपुर थानाक्षेत्र के गौरी औरा के मध्य जंगल में पेड़ से शव लटकता मिला है। चांदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बरुआ गांव निवासी शिवकुमार निषाद ने बताया कि उसके पिता लक्ष्मी प्रसाद निषाद (52) सोमवार की शाम बिना बताए नाव से यमुना पार करके चांदपुर चले गए थे। मंगलवार की सुबह उनका शव चांदपुर थानाक्षेत्र के गौरी औरा के बीच जंगल में लटका मिला है। चांदपुर पुलिस से सूचना मिलने पर वह लोग मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिवकुमार ने बताया कि पिता के पास 6 बीघा जमीन थी।
रुला गया सबको हंसाने वाला, मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन
उसी से परिवार का भरण पोषण होता है। अचानक हुई इस घटना से पत्नी रज्जी, पुत्र शिवकुमार व रामकरण का रो रोकर बुरा हाल है। शिवकुमार ने बताया कि पिता ने आत्महत्या की या किसी घटना के शिकार हुए यह तो पोस्टमार्टम आने के बाद ही पता चल सकेगा। बरुआ ग्राम प्रधान छेदीलाल निषाद ने बताया कि मृतक के पुत्र के साथ वह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस से ली है। लेकिन अभी तक घटना किस कारण से हुई पता नहीं चल सका।