शेयर बाजार में आयी गिरावट : सेंसेक्स 945 अंक लुढ़क कर 58,988 के स्तर पर, निफ्टी 297 अंक गिरा
दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (16 सितंबर) को भारी गिरवाट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 945 अंक की गिरावट के साथ 58,988 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 297 अंक गिरकर 17,580 के अंक के स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं सिर्फ 2 शेयरों में तेजी है।
UPL और टाटा कंज्यूमर टॉप लूजर्स
निफ्टी के इंडसइंड बैंक, सिप्ला और सनफार्मा में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं UPL, टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, M&M, अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी के टॉप लूजर्स हैं।
उद्योगपति गौतम अडानी ने रचा इतिहास, बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा गिरावट मीडिया सेक्टर में 3.31% की दिख रही है। इसके बाद ऑटो, IT, मेटल, PSU बैंक और रियलटी में 2% से ज्यादा की गिरावट है। बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और FMCG सेक्टर 1% से ज्यादा गिरा है। वहीं फार्मा सेक्टर में 1% से कम की गिरावट दिख रही है।