BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय बोले-‘राहुल गांधी की तरह सड़क पर होंगी TMC सांसद महुआ मोइत्रा’
दिल्ली : कांग्रेस पार्टी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है, जिसको लेकर बीजेपी की ओर से लगातार निशाना साधा जा रहा है। इसी बीच BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है। अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि महुआ मोइत्रा राहुल गांधी की तरह जल्द ही सड़कों पर होंगी। हालांकि इसका कारण पूरी तरह से अलग होगा।
BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने महुआ मोइत्रा को वामपंथियों की पसंदीदा बताया। वहीं उन्होंने TMC में अवांछित बताते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने हाल ही में हुई इसी तरह की एक घटना का जिक्र करते हुए सार्वजनिक रूप से अपने निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने की नसीहत दी थी। इसके साथ ही BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा देवी मां काली पर दिए गए विवादित बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उनकी पार्टी ने महुआ के बयान का समर्थन नहीं किया था।
लोकसभा क्षेत्र में समय देने के लिए ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को लगाई थी फटकार
कुछ महीनों पहले मां काली के पोस्टर को लेकर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने एक के बाद एक विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद TMC ने महुआ मोइत्रा के बयान से किनारा कर लिया था। वहीं हाल ही में एक बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए अपने लोकसभा क्षेत्र में समय देने को कहा है, जिसके बारे में महुआ मोइत्रा ने एक फेसबुक पोस्ट करते हुए कहा था कि मेरी नेता ने मुझे अपने लोकसभा क्षेत्र में समय देने को कहा है, इसलिए मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि करीमपुर के किसी भी विकास कार्य के लिए अबू ताहिर से संपर्क कर सकते हैं।
अमित मालवीय के ट्वीट पर महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया
BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने जो महुआ मोइत्रा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है उस ट्वीट पर मोइत्रा ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने इसको लेकर अभी तक कोई बयान भी नहीं दिया है और न ही इसको लेकर कोई ट्वीट किया है।