CIA डायरेक्टर का बड़ा दावा, यूक्रेन में हारी हुई जंग लड़ रहा रूस
वाशिंगटन : अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स का कहना है कि व्लादिमीर पुतिन का यूक्रेन पर हमला करने का फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ है. सीआईए के प्रमुख ने कहा कि यूक्रेन में रूस एक हारी हुई जंग लड़ रहा है. जिसका फैसला होना केवल वक्त की बात है. विलियम बर्न्स ने कहा कि जब पुतिन ने फरवरी में हमला करने का फैसला किया तो उन्होंने यूक्रेन के संकल्प को कम करके आंका था.
वाशिंगटन में एक सम्मेलन में विलियम बर्न्स ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन के फैसले से न केवल रूसी सेना की कमजोरी उजागर हुई है बल्कि रूसी अर्थव्यवस्था और रूसियों की पीढ़ियों के लिए दीर्घकालिक नुकसान होने जा रहा है. यूक्रेन की सेना ने वसंत के बाद से अपने पहले बड़े पलटवार में महत्वपूर्ण प्रगति की है. उसने खार्किव इलाके में कई बस्तियों से रूसी सेना को पीछे धकेल दिया है.
जयंती : वकील, प्रखर राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी, ऐसे थे यूपी के पहले सीएम गोविंद बल्लभ पंत
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को अपने रात के वीडियो संबोधन में कहा कि यूक्रेनी सेना ने सितंबर की शुरुआत से रूसियों से 1,000 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र फिर वापस कब्जा कर लिया है. हमारे नायकों ने पहले ही दर्जनों बस्तियों को मुक्त कर दिया है. यूक्रेन का 27,000 निवासियों के शहर बालाक्लिया पर फिर से कब्जा हो गया है.
जबकि शुक्रवार को खार्किव इलाके में एक रूसी अधिकारी ने कबूल किया कि रूसी सैनिक बैकफुट पर थे. रूस में भी अब जंग को लेकर ये धारणा बनने लगी है, उसे हार का मुंह देखना पड़ सकता है. रूसी सेना के एक पूर्व अफसर और सरकार का समर्थन करने वाले दक्षिणपंथी रूसी ब्लॉगर ने कहा है कि ‘हम पहले ही हार चुके हैं.’ एक कट्टर राष्ट्रवादी इगोर गिर्किन ने सोमवार को टेलीग्राम पर अपने एक वीडियो में कहा कि ‘हम पहले ही हार चुके हैं, बाकी बस समय की बात है. यूक्रेन में जंग रूस की पूरी तरह हार होने तक जारी रहेगी.’ गिर्किन पहले रूसी खुफिया सेवा में एक कर्नल रह चुके हैं.