कुरारा: गाली देने से रोकने पर परिजनों को बुलाकर लाठी डंडे से की मारपीट
कुरारा: थाना क्षेत्र के भौली डेरा गांवनिवासी ग्रामीण ने गाली गलौज व मारपीट करने की तहरीर थाने में देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
कुरारा से अचानक लापता हुई युवती, पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी का मामला
क्षेत्र के भौलीं डेरा गांवनिवासी शिवसिंह यादव पुत्र भगवान दीं न ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती शाम 7 बजे अपनी दुकान पर बैठा था। तभी मोहल्ले के कामता प्रसाद पुत्र सुमेरा यादव आया तथा गाली गलौज करने लगा। मना करने पर उसने अपने परिजनोंको बुलाकर लाठी डंडे से मारपीट की जिससे मेरे चोट आई है। तथा फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।