बढ़ता जा रहा चीन और ताइवान के बीच विवाद,चीन ने शुरू किये सैन्य अभ्यास

दिल्लीः बढ़ता जा रहा चीन और ताइवान के बीच विवाद।

चीन और ताइवान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान से लौटते ही चीन और एग्रेसिव हो गया है। गुरुवार को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने ताइवान के ईदगिर्द 6 इलाकों में सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीन ने ताइवान के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिमी तट के पास कई बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की। वहीं, ताइवान आने-जाने वाली करीब 50 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।

चीन ने इस मिलिट्री एक्सरसाइज को ‘लाइव फाइरिंग’ नाम दिया है। चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक, यह मिलिट्री ड्रिल ताइवानी तट से सिर्फ 16 किमी दूर की जा रही है। इसमें असली हथियारों और गोला-बारूद का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह एक्सरसाइज 7 अगस्त तक चलेगी। चीन पहले यह ड्रिल ताइवान से करीब 100 किमी दूर करता था। लेकिन नैंसी के दौरे के बाद अब बेहद नजदीक पहुंच गया है।

PLA ईस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता सीनियर कर्नल शी यी ने कहा- लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों की टेस्टिंग की जाएगी। मिसाइल का भी टेस्ट होगा। उधर, ताइपे ने कहा कि वह चीन की हर हरकत पर नजर रखे हैं। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा- हम किसी तरह का तनाव नहीं चाहते। देश ऐसी स्थिति के खिलाफ है, जिससे विवाद पैदा हो। हम जंग नहीं चाहते लेकिन जंग के लिए तैयार रहेंगे।

ताइवान के दक्षिण-पूर्व में दिखा US का जहाज
वेस्टर्न पैसेफिक की फिलिपींस सी में अमेरिकी नेवी का पोत दिखाई दिया है। जहां ये पोत दिखा है वह ताइवान का दक्षिणपूर्वी इलाका है। US नेवी ने बताया कि USS रोनाल्ड रीगन पोत वहां रेगुलर पेट्रोलिंग कर रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker