शेयर बाजार : सेंसेक्स 20 अंक की बढ़त के साथ 58136 पर बंद

दिल्ली: भारतीय शेयर मार्केट में आज मामलू बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 20.86 अंक या 0.04% बढ़कर 58,136.36 पर और निफ्टी 5.50 अंक या 0.03% ऊपर 17,345.50 पर बंद हुआ। निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, NTPC, मारुति सुजुकी और पावर ग्रिड कॉर्प टॉप गेनर्स रहे। जबकि यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार 5वें कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी ने आज 4 महीने का हाई लेवल बनाया।

PSU बैंक और पावर इंडेक्स में 2-2% की तेजी आई, जबकि रियल्टी इंडेक्स में 1.7% की गिरावट आई। BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। जोमैटो के पहली तिमाही के रिजल्ट के बाद मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त के बीच जोमैटो के शेयर ने अच्छी खासी बढ़त दिखाई। आज कंपनी का शेयर 20% उछाल के साथ 55.55 रुपए पर पहुंचा।

अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 1 अगस्त को नैस्डक 0.18% यानी 21.71 अंक फिसलकर 12,368.98 पर बंद हुआ। यूरोपीय मार्केट्स में भी गिरावट का रुझान रहा। लंदन स्टॉक एक्सचेंज का FTCE 0.13%, फ्रांस के CAC में 0.18% और जर्मनी के DAX में 0.03% की गिरावट रही। यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार 5वें कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker